रवींद्र जडेजा और केएल राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लिश टीम 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना चुकी है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जो रूट (99) और कप्तान बेन स्टोक्स (39) रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत के लिए अपने पहले ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जैक क्रॉली और बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। वहीं, बुमराह ने हैरी ब्रुक को रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को पवेलियन भेजा। इसी बीच केएल राहुल और रवीद्र जडेजा को मैदान पर अलग ही मूड में देखा गया।
इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने बल्लेबाजी तो कमाल की रही है। लेकिन फील्डिंग में भारतीय खिलाड़ियो ने परेशान किया है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह उनकी खराब फील्डिंग रही। एजबेस्टन में भी कुछ ऐसा देखने को मिला। हालांकि टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीता लेकिन यहां भी उनसे दो कैच छूट गए। इसमें एक कैच केएल राहुल से छिटका था।
उस वक्त रवींद्र जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने ब्राइडन कार्से का कैच छोड़ दिया। लगता है कि जडेजा केएल राहुल की इस गलती को अब तक नहीं भूले हैं। लीड्स में केएल राहुल जैसे ही फील्डिंग में ढीले पड़े तो रवींद्र जडेजा ने उन्हें टोक दिया। लॉर्ड्स में जब रवींद्र जडेजा को लगा कि राहुल पूरी तरह से फील्डिंग के लिए तैयार नहीं हैं, तो उन्होंने ऐसे में उनसे कहा- केएल देख ले, नहीं तो फिर बोलेगा ध्यान नहीं था। केएल राहुल को कही जडेजा की ये बात स्टंप माइक में कैद हो गई।
ये भी पढ़ें: टेनिस प्लेयर के पापा की ‘हेट’ स्टोरी, समाज के ताने सुन रची बेटी के कत्ल की साजिश
लीड्स टेस्ट में केएल राहुल ने गिल की गैरमौजूदी में कप्तानी भी की। ये तीसरे सेशल की बात है। इस वक्त उपकप्तान ऋषभ पंत भी मैदान पर मौजूद नहीं थे। अगर बात करें केएल राहुल के इंग्लैंड दौरे की तो वो अच्छा गुजर रहा है। केएल राहुल अबतक इंग्लैंड दौरे के दो टेस्ट मुकाबलों में 236 रन बना चुके हैं।