रांची वनडे के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे में रोहित ने अर्धशतक लगाया, जबकि कोहली ने बेहतरीन शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।
इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों रोहित और कोहली से विजय हजारे ट्रॉफी में उपलब्ध रहने को कहा है। बोर्ड का यह कदम शीर्ष खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
खबरों के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड के निर्देश पर हामी भर दी है। वर्तमान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा।
रोहित और कोहली पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खबर मानी जा रही है, क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को अनुभव का लाभ मिलेगा और टीम इंडिया को मजबूत विकल्प भी मिलेंगे।
🚨 VIRAT KOHLI WILL BE PLAYING VIJAY HAZARE TROPHY AFTER 15 YEARS 🚨 – The 🐐 is back in VHT. pic.twitter.com/qejdcvone9 — Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसी साल अपना आखिरी घरेलू मुकाबला खेला था। विराट ने दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ मैदान संभाला, जहां वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें हिमांशु सांगवान ने पवेलियन भेजा था। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से जनवरी 2025 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मैच खेला था। इस मुकाबले में रोहित का बल्ला शांत रहा और उन्होंने पहली पारी में 3 तथा दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: रायपुर में बदलेगा खेल! गेंदबाज या बल्लेबाज, किसका सिक्का चलेगा, जानिए क्या कहता है पिच का मिजाज?
हालांकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर दोनों दिग्गजों ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन जोड़कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।