नुवान तुषारा (सौजन्यः एक्स)
पालेकल: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही श्रीलंका की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा भी चोटिल होकर अब भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
नुवान तुषारा को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी, जो बेहद गंभीर है। इसी वजह से अब वह भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेल पाएंगे। जिसके बाद श्रीलंका टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को शामिल किया गया है। हालांकि तुषारा का टीम से बाहर जाना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में था।
🚨 NEWS ALERT 🚨 Nuwan Thushara ruled out of the T20I series against India due to a broken finger sustained during training. pic.twitter.com/WnxOSlL073 — CricTracker (@Cricketracker) July 25, 2024
हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका की तरफ से नुवान तुषारा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने सर्वाधिक आठ विकेट झटके थे। उनका इकोनॉमी रेट भी 5.62 था। ऐसे में वह भारत के लिए कुछ अलग कमाल दिखा सकते थे, लेकिन अब उनका सीरीज से बाहर होना टीम के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि नुवान तुषारा से पहले दुष्मंथा चमीरा भी भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अस्वस्थ होने की वजह से बाहर हुए हैं। जिसके बाद उनकी जगह टीम में असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा एक बार फिर आएंगे साथ! ये रह सकती है बड़ी वजह
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इन मुकाबलों के लिए श्रीलंका भी पहुंच गई है, जहां टीम अभ्यास कर रही है। भारत का अभियान 27 जुलाई से शुरू होगा, जहा दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखाई देंगे।