जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज इंग्लैंड के पांच अलग-अलग मैदानों पर खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई इस दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को नेतृत्व से दूर रखने का फैसला किया है।
बोर्ड का मानना है कि बुमराह अपनी पीठ की पुरानी चोट के कारण पांचों टेस्ट मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे, इसलिए उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपना ठीक नहीं होगा। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें तीन महीनों से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। इसलिए बोर्ड इस बार जसप्रीत बुमराह को लेकर पूरी तरह सर्तक है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो पांचों टेस्ट खेले और जिसे उप-कप्तान की भूमिका दी जा सके। बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हर मैच में अलग उप-कप्तान बनाना ठीक नहीं होगा। बुमराह ने हाल में आईपीएल के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। चोट के कारण वो शुरुआत के कुछ मैच बाहर ही रहे थे।
जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दो टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। उन्हीं के कप्तानी में भारत को एकमात्र जीत मिली थी। हालांकि इस दौरे पर बुमराह अपना वर्कलोड मैनेज नहीं कर पाए और चोटिल हो गए। जिस कारण उन्हें तीन महीने बाहर रहना पड़ा और चैंपियंस ट्रॉफी जैसा टूर्नामेंट खेलने से चूक गए।
गौरतलब है कि बुमराह को बीसीसीआई के ए+ ग्रेड वार्षिक अनुबंध में शामिल किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं।
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा …
बीसीसीआई अब टेस्ट टीम के उप-कप्तान के तौर पर एक युवा खिलाड़ी को तैयार करना चाहती है जो भविष्य में टीम की कमान संभाल सके। रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस भूमिका के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं।