जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेकर यह उलपब्धि हासिल कर ली। बुमराह ने एडन मारक्रम को आउट करके अपना 171वां विकेट पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट चटकाए हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपने एक दशक लंबे कार्यकाल के दौरान मलिंगा ने 122 मैच खेले और 170 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं स्टार गेंदबाज बुमराह के नाम अब 139 मैचों में 174 विकेट हैं। वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने का ओवरऑल रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम है। 2012 में आईपीएल में पदार्पण करने के बाद से नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 185 मैच खेले हैं और 187 बल्लेबाजों को आउट किया है।
बुमराह ने 4 अप्रैल 2013 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और चार ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने विराट कोहली का विकेट लेकर इस लीग में डेब्यू किया था। बुमराह के नाम आईपीएल में दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पहले चार मैचों से चूक गए थे, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ पांचवें लीग मैच के दौरान उन्होंने वापसी की। इसके बाद धीरे-धीरे बुमराह अब लय में आने लगे हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट लेकर बता दिया कि उन्होंने अब पूरी तरह से वापसी कर ली है।