नीतीश कुमार रेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के लिए मिला जुला रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 251 रन पर 4 विकेट है। इससे पहले टीम इंडिया ने के लिए दिन की शुरुआत काफी अच्छी रही। खासकर हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली।
नीतीश कुमार रेड्डी को उनके पहले ही ओवर में दो सफलताएं मिली। उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट किया। इसी ओवर की अंतिम गेंद में रेड्डी ने जैक क्रॉली को भी आउट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 साल के बाद टीम इंडिया के लिए बड़ा कारनामा कर दिखाया।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के युवा गेंदबाज नीतिश कुमार रेड्डी ने इरफान पठान के बाद 18 साल बाद बड़ा कारनामा किया। अब वो 2002 के बाद ऐसे दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए हो। इससे पहले इरफान पठान ने कराची टेस्ट के अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था।
अब 18 साल के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद में बेन डकेट को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद में जैक क्रॉली को फिर से विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें: आयरलैंड के कर्टिस कैंपर का कारनामा, विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस वक्त वो 191 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। अब उन्हें तीसरे टेस्ट के शतक के लिए 1 रन की जरूरत है। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबादा हैं। वहीं, ओली पोप 44, जैक क्रॉली 18, बेन डकेट 18 और हैरी ब्रुक 11 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए पहले दिन 2 विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।