निकोलस पूरन (फोटो- सोशल मीडिया)
वेस्टइंडीज क्रिकेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। 29 साल के कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। निकोलस पूरन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुके हैं। निकोलस पूरन के इस फैसले के कई लोग हैरान दिख रहे हैं। पिछले साल नवंबर 2024 में उन्होंने अपना 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था। उस वक्त पूरन ने कहा था कि वो अभी 100 और टी20 मुकाबला खेल सकते हैं।
ये ही कारण है कि 29 साल के इस कैरेबियाई खिलाड़ी के संन्यास के बाद लोग दंग रह गए हैं। वो इस वक्त टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। आईपीएल में निकोलस पूरन ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं।
निकोलस पूरन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पोस्ट कर लिखा- काफी सोचने व आत्ममंथन करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ये खेल, जिसको हम सभी बहुत प्यार करते हैं, मुझे ये बहुत कुछ दे चुका है। आगे भी ऐसे ही देता रहेगा। हैप्पी, उद्देश्य व यादगार पल, वेस्टइंडीज के लोगों के लिए खेलने का मौका।
इसके आगे पूरन ने लिखा कि, मरून टी-शर्ट पहनना, राष्ट्रगीत के लिए खड़ा होना व हर वक्त मैदान पर उतरकर अपना बेस्ट देना। इन बातों को शब्दों में कहना थोड़ा मुश्किल है। टीम का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत इज्जत की बात थी, इसके मैं हमेशा के लिए दिल में संजोकर रखूंगा।
अंत में उन्होंने लिखा कि फैंस का धन्यवाद, उन्होंने बिना शर्त प्यार किया। मेरे कठिन वक्त में भी साथ रहे, पूरे जोश के साथ अच्छे वक्त में जश्न मनाया। दोस्तो, परिवार और सभी साथ देने वालों का भी धन्यवाद। आपके भरोसे ने मुझे हमेशा ताकत दी। हालांकि मेरा इंटरनेशनल करियर खत्म हो रहा है, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होने वाला है। मैं भविष्य में पूरे क्षेत्र की कामयाबी और पावर की कामना करता हूं।
निकोलस पूरन की छवि विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जानी जाती है। उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके ठीक तीन साल के बाद 2019 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया। वहीं, साल 2022 में पूरन को वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनाया गया। दुर्भाग्य से इस साल उनका खराब प्रदर्शन रहा। जिसके कारण वो कप्तानी से हाथ धो बैठे। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
रोहित शर्मा से छिन सकती है ODI की कप्तानी, 2027 वर्ल्ड कप के लिए BCCI तैयार कर ही प्लान
बता दें कि निकोलस पूरन टी20 में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा मैच व रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 106 टी20 मुकाबलो में 2275 रन बनाए हैं। इस दौरान पूरन का 26.14 के औसत व 136.39 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। वहीं, 61 वनेड मुकाबलों में पूरन ने कुल 1983 रन बनाए हैं। यहां पर उनका स्ट्राइक रेट 99 और औसत 36 के आसपास का रहा है।