New Zealand women's team (Photo- x/twitter)
महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। अक्टूबर के अंत में न्यूजीलैंड की महिला टीम भारत आएगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा होगा।
तीन मैचों की वनडे सीरीज 24 अक्टूबर से
भारत के साथ न्यूजीलैंड का मुकाबला 24, 27 और 29 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड का यह दौरा पिछले साल से ही प्रस्तावित था, लेकिन भारत के व्यस्त कार्यक्रम के चलते यह सीरीज नहीं हो पाई थी।
दोनों टीमें अगर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तब दोनों टीमों के पास मात्र 72 घंटों का समय बचेगा। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए कोई चमत्कार की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय महिला टीम का सफर टी20 महिला विश्व कप में कहां तक जाता है।
क्वालीफिकेशन के नजरिए से महत्वपूर्ण है यह सीरीज
आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड कप के क्वालीफिकेशन के लिए करवाया जाता है। भारत में वर्ल्ड कप होना है तो उस लिहाज से भी भारत ने वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक क्वालीफाई नहीं किया है।
यह सीरीज न्यूजीलैंड के काफी मददगार साबित हो सकता है। न्यूजीलैंड की महिला टीम अभी वुमेंस चैंपियनशिप में छठे नंबर पर है। ऐसे में आगामी सीरीज न्यूजीलैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े: ब्रायन लारा ने किया यशस्वी का यशगान, बोले-हर सिचुएशन में खेलने में है सक्षम
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है। दोनों टीमों ने इससे पहले 54 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें 33 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने कामयाब हुई है। जबकि भारतीय महिला टीम 20 मुकाबले जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है।