मोहम्मद रिजवान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मेलबर्न: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। जिसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। ऐसे में अब पाकिस्तान ने क्रिकेट बोर्ड ने वनडे का नया कप्तान मोहम्मद रिजवान को बनाया है। जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है।
इसी बीच नए कप्तान रिजवान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अगले साल घरेलू मैदान पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की उनकी तैयारियों का आगाज करेगी। पिछले रविवार को रिजवान ने बाबर आजम की जगह पाकिस्तान की कप्तानी संभाली थी।
पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पीसीबी की ओर से जारी बयान में रिजवान ने कहा, “पाकिस्तान में अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को बहुत सारे वनडे मुकाबले खेलने हैं। जिसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। उसके बाद टीम को जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इन सीरीज की मदद से टीम को टूर्नामेंट से पहले सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी।”
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप होने के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, कहा- ये मेरे करियर का…
जानकारी के लिए बता दें कि 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होना है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारियां भी कर रही है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे, जिसके पीछे की वजह उनकी सुरक्षा बताया गया है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता है, जिसने 2017 में पिछला चरण जीता था। उसने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराया था।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन।
यह भी पढ़ें- भारतीय सरजमीं पर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया कीवी गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:
पैट कमिंस (कप्तान), मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।