रोहित शर्मा (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है। न्यूजीलैंड ने भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की लगातार आलोचना हो रही है। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, भारत ने 24 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में अपने घर पर क्लीन स्वीप हुई है। जिसके बाद से ही भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस हार से भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी टूटे हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”मैं भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे पता है कि हमारी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकी। यह मेरे करियर का सबसे खराब दौर है। मैं इस शर्मनाक हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
Rohit Sharma said, “I fully take the responsibility of this series defeat. I wasn’t at my best as a batter and as a captain. It’s a low point in my career”. pic.twitter.com/vwX2GnqELz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
रोहित आगे कहते हैं, ”इस हार को भूलना आसान नहीं है। टेस्ट सीरीज हारना बहुत आसान नहीं होता। ऐसी हार से उबरने में समय लगता है। हम पूरी सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सके, लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट खेली। हमने इस सीरीज में कई गलतियां कीं।”
भारतीय कप्तान ने कहा कि ”हम पहले दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में अच्छा स्कोर करने में विफल रहे, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। अगर हम पहली पारी में अच्छा स्कोर करने में सफल होते तो शायद नतीजा कुछ और होता। हालांकि, तीसरे टेस्ट में हमारी टीम ने बढ़त जरूर हासिल की, साथ ही लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम असफल रहे। हम एक टीम के तौर पर असफल रहे। अगर आप ऐसे लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आपको रन बनाने ही होंगे।”
यह भी पढ़ें- भारतीय सरजमीं पर एजाज पटेल ने रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया कीवी गेंदबाज
जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम महज 121 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह कीवी टीम ने भारतीय धरती पर 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए। इससे पहले एजाज पटेल ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।