नागपुर: विदर्भ प्रो टी20 लीग के पहले सीजन का खिताब नेको मास्टर ब्लास्टर ने अपने नाम किया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदर्भ प्रो टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में जितेश शर्मा की टीम नेको मास्टर ब्लास्टर ने पगारिया स्ट्राइकर्स 7 विकेट से हराकर फाइनल का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही जितेश शर्मा 12 दिनों में दूसरी ट्रॉफी भी जीत ली। आईपीएल में आरसीबी को विजेता बनाने के बाद जितेश शर्मा ने मास्टर ब्लास्टर को चैंपियन बना दिया।
नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पगारिया स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हालांकि पगारिया स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ध्रुव शोर्य 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आदित्य अहूजा भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं मोहम्मद फैज 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पगारिया स्ट्राइकर्स ने तीन विकेट महज 27 के स्कोर पर गंवा दिया। यहां से सारा दरोमदार कप्तान शिवम देशमुख के कंधे पर आ गया।
शिवम ने एक छोर संभाले रखा और पुष्पक गुजर के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की। पुष्पक 25 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद यश कदम ने कप्तान का साथ दिया। लेकिन 16 रन बनाकर यश भी वापस लौट गए। इसी बीच शिवम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। शिवम 45 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और तीन चौके लगाए। अंत में वी तिवारी ने तेजी से 23 रन बनाकर टीम को 178 रनों तक पहुंचा दिया। मास्टर ब्लास्टर के लिए गेंदबाजी करते हुए शानमेश देशमुख ने 3, संजय ने 1, अन्मय जायसवाल ने 1 और प्रफुल हिंगे ने 1 विकेट चटकाए।
खिताब जीतने के लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर ब्लास्टर की टीम ने 17.5 ओवर में मुकाबले को जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मास्टर ब्लास्टर ने शुरुआत में ही तेजी से रन बनाने शुरू किया। वेदांत दिघाडे और अध्ययन डागा के बीच पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हुई। अध्ययन डागा 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए वेदांत और आर्यन के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई। आर्यन 42 रन बनाकर आउट हुए।
फील्डिंग देखकर छूटी सबकी हंसी, गुस्से से तमतमाए कप्तान अश्विन- देखें VIDEO
वहीं वेदांत दिघाडे एक छोर को संभाले हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अंत में वेदांत को कप्तान जितेश शर्मा का साथ मिला। जितेश शर्मा ने महज 11 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। वहीं वेदांत ने 52 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी और पहले सीजन का चैंपियन बना दिया। पगारिया स्टाइकर्स के लिए के साल्वे ने 2 विकेट चटकाए।