नवदीप सैनी (फोटो-सोशल मीडिया)
Navdeep Saini Birthday: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। नवदीप सैनी ने सीमित संसाधनों के बावजूद भारतीय टीम तक पहुंचे। वो उन सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है, जो भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं। सैनी भारत के तेज गेंदबाजों में गिने जाते है। लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है।
हरियाणा के करनाल जिले में 23 नवंबर 1992 को जन्मे नवदीप सैनी एक साधारण परिवार से आते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून इतना मजबूत था कि कमी-कमी के बावजूद उन्होंने अपने खेल को कभी प्रभावित नहीं होने दिया। एक दौर ऐसा भी था जब उनके पास अच्छे स्पोर्ट्स शूज़ तक नहीं थे। फिर भी वह मेहनत करते रहे और धीरे-धीरे स्थानीय मैचों में पहचान बनाने लगे, जहां खेलने के बदले उन्हें 200 रुपये तक मिलते थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी प्रतिभा को पहचानने में गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही। गंभीर ने ही सैनी को दिल्ली टीम में अवसर दिलाया। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। 2015-16 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली के लिए पदार्पण किया और अपनी तेज रफ्तार से सभी को प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें: SMAT 2025: हर्ष दुबे संभालेंगे विदर्भ का कमान, उमेश यादव की एक साल बाद हुई टीम में वापसी
उसी सीजन आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि 2019 में आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर शामिल किया। इससे उनके आर्थिक संघर्ष काफी हद तक कम हो गए, हालांकि भारतीय टीम तक का सफर अभी बाकी था।
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अगस्त 2019 में उन्हें पहला अंतरराष्ट्रीय मौका टी20 में मिला। इसके बाद दिसंबर 2019 में वनडे और जनवरी 2021 में टेस्ट डेब्यू किया। अब तक वह 23 विकेट ले चुके हैं। सैनी अब तक तीनों फॉर्मेट में 21 मैच खेल चुके हैं। सैनी ने 2 टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे में 6 विकेट और 11 टी20 में 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम ओवर मेडन फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। आईपीएल में वे अब तक 32 मैचों में 23 विकेट हासिल कर चुके हैं।
हालांकि चोटों ने उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की रफ्तार जरूर धीमी की है, लेकिन वह अभी भी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार सक्रिय हैं। उनकी 140–150 किमी/घंटा की तेज रफ्तार बल्लेबाजों को परेशान करती रहती है। कभी आर्थिक तंगी से जूझने वाले नवदीप सैनी आज करोड़पतियों की सूची में शामिल हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 करोड़ रुपये के आसपास है।