
स्टीव स्मिथ (फोटो- सोशल मीडिया)
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के प्रतिष्ठित गाबा स्टेडियम में होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एक बार फिर स्टीव स्मिथ करते हुए नजर आएंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट से उबर नहीं सके हैं, इसलिए उन्हें इस टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ रहा है।
दूसरे टेस्ट में स्मिथ के पास एक खास उपलब्धि अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। अब तक स्मिथ 38 मैचों की 68 पारियों में 55.41 की औसत से 3436 रन बना चुके हैं। उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एलन बॉर्डर हैं, जिनके नाम 3548 रन दर्ज हैं।
अगर स्मिथ ब्रिस्बेन में 113 रन और जोड़ देते हैं, तो वह बॉर्डर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस सूची में शीर्ष पर महान डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 37 मैचों में 5028 रन बनाए थे।
पहले टेस्ट की बात करें तो पर्थ में स्मिथ अपनी लय नहीं पकड़ पाए। पहली पारी में वह 49 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी इनिंग में 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम के लिए उस मैच में ट्रैविस हेड का शतक सबसे बड़ी सकारात्मक बात रहा। हेड ने 83 गेंदों पर 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। पहले टेस्ट में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस दोनों ही उपलब्ध नहीं थे और दूसरे टेस्ट के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में एक बार फिर मिचेल स्टार्क से ही गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की उम्मीद रहेगी। स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें: सचिन के पीछे पड़े कोहली! क्रिकेट के सबसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट की नजर, कर पाएंगे ये करिश्मा?
पिंक बॉल से खेले जाने वाला ब्रिस्बेन टेस्ट स्मिथ के लिए खास रहेगा, क्योंकि यहां वह बड़ी पारी खेलने और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी।






