ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- @ICC)
मुकाबला लंदन ने एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में 11 जून से खेला जा रहा है, जो कि 15 जून तक चलेगा। अब तक दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान दोनों टीमें दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन की बढ़त बनाई है।
ऐसे में तीसरे दिन में साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को दो झटके देकर उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी। इससे इतर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले दो दिग्गज खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकती है।
जिन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में संन्यास की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है, उनका नाम स्टीव स्मिथ और नाथन लायन बताया जा रहा है। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC फाइनल 2025 का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के लास्ट टेस्ट मुकाबला हो सकता है। इससे पहले स्टीव स्मिथ वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
वहीं, आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन अब उम्र में बड़े हो चुके हैं। इस वक्त उनकी उम्र 37 साल है। वो कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वो भी इस महामुकाबले के बाद शानदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा सकते हैं।
गौतम गंभीर की मां को पड़ा दिल का दौरा, तुरंत इंग्लैंड छोड़कर कोच ने की वतन वापसी
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ दो रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन और डब्ल्यूटीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के दौरान डॉन ब्रैडमैन और गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए भारत के अंजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा।