नामीबिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में दुनिया की कई शीर्ष क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। इसी कड़ी में नामीबिया ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टीम अब 16वीं क्वालीफाइंग टीम बन गई है और भारत व श्रीलंका में होने वाले इस विश्व कप में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
नामीबिया के पहले 15 टीमें पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं। इस विश्व कप में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। अंतिम तीन टीमों का चयन एशिया और पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालिफायर के जरिए किया जाएगा, जो 8 अक्टूबर से ओमान में शुरू होगा। इस क्वालिफायर में जापान, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, कतर, समोआ और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शामिल होंगी।
🚨QUALIFICATION SEALED🚨 Namibia have done it again!! ✅ They have qualified for the 2026 T20 World Cup to be played in India and Sri Lanka. pic.twitter.com/zga3TQBmoS — Cricbuzz (@cricbuzz) October 2, 2025
भारत और श्रीलंका (मेजबान), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, संयुक्त राज्य अमेरिका (सुपर आठ), पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, आयरलैंड (आईसीसी रैंकिंग), कनाडा, नीदरलैंड, इटली (क्षेत्रीय क्वालिफायर), और नामीबिया (अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालिफायर)।
नामीबिया ने अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालिफायर में तंजानिया को 63 रनों से हराकर विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की की। इस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। टीम की ओर से गेरहार्ड इरासमस ने कप्तानी पारी खेली और 41 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं जेजे स्मिट ने 43 गेंदों में 61 रन की जोरदार पारी खेली।
तंजानिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। उनकी तरफ से अभिक पटवा ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। नामीबिया की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने विरोधी टीम को किसी तरह बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: बुमराह की आग उगलती गेंदों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों के उड़ाए बल्लेबाजों के होश- VIDEO
इस जीत के साथ नामीबिया अब टी-20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका की पिचों पर अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित है। टीम ने अपने खेल में मजबूती दिखाई है और सभी खिलाड़ी विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह टीम टूर्नामेंट में अपनी रणनीति और जोश से कई दिग्गज टीमों के लिए चुनौती पेश कर सकती है।