
रांची में विराट कोहली के 52वें एकदिवसीय शतक पर वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल (फोटो- सोशल मीडिया)
Ranchi Stadium Mystery Girl: रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की यह पिक्चर पूरी तरह सुपरहिट रही और फैन्स को रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ मिला।
इस मैच में विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। यह वनडे करियर का उनका 52वां शतक है। कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की और भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया। इस प्रदर्शन के चलते कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।
कोहली के शतक पर सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन वायरल हुआ। इस लड़की का नाम रिया वर्मा बताया जा रहा है। रिया ने कोहली के शतक के पूरा होने पर अपने गाल पर दोनों हाथ रखते हुए खुशी जताई। उनका यह प्यारा अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, यूट्यूब पर उनके तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर लगभग 25 लाख फॉलोअर्स हैं।
Ind vs Sa 1st Odi … Viral Girl She Looks Like Ananya Pandey 👀 pic.twitter.com/WG3TDA5dUJ — Subrata Das (@isubratadas) November 30, 2025
कोहली के अलावा केएल राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इनकी साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया और विशाल स्कोर बनाने में मदद की। पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके और अपने जादुई स्पिन का असर दिखाया। इसके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह नियंत्रण में रखी और मैच को 17 रनों से अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे के लिए संकट में ऋतुराज! पंत करेंगे वापसी? कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे में मिली इस जीत ने टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाया है। कोहली और अन्य खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि भारत किसी भी चुनौतीपूर्ण स्कोर का सामना कर सकता है। फैन्स अब दूसरे वनडे के लिए भी उत्साहित हैं और टीम की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं।






