मोहम्मद सिराज (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरी पारी में इंग्लैंड को मोहम्मद सिराज ने शुरुआत दो झटके दिए। इस दो विकेट के साथ सिराज ने एक उपलब्धि हासिल कर ली। वो SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय पूर्व स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना को पीछे छोड़ दिया है।
मोहम्मद सिराज ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में अब तक 81 विकेट चटकाए हैं। जबकि इरापल्ली प्रसन्ना ने SENA देशों में 78 विकेट चटकाए हैं। सिराज अब SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें भारतीय बन गए हैं। इस सूची में जसप्रीत बुमराह 155 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। जिनके नाम 150 से ज्यादा विकेट है।
मोहम्मद सिराज ने प्रसन्ना को पीछे छोड़ दिया है। अब सिराज की नजरें जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड पर है। जवागल श्रीनाथ से आगे निकलने के लिए सिराज को 9 विकेट और लेने होंगे। श्रीनाथ ने SENA देशों में 89 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर सिराज इस सीरीज में 10 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
लॉर्ड्स में सिराज ने दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और ओली पोप को आउट करके भारतीय टीम को सफलता दिलाई। बेन डकेट ने शुरुआत अच्छी की लेकिन ज्यादा तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो गलत शॉट खेल बैठे। डकेट छठे ओवर में ही आउट हो गए। डकेट ने 12 बनाए।
यह भी पढ़ें: सिराज ने बेन डकेट को आउट कर ऐसे मनाया जश्न, आंखें दिखाईं, कंधा टकराया…VIDEO
वहीं सिराज ने दूसरा विकेट ओली पोप को आउट करके लिया। ओली पोप आज लय में नजर नहीं आए। वो भारतीय तेज गेंदबाजों से सामने जुझते नजर आएं। अंत वो सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, यह फैसला डीआरएस के जरिए हुआ। अंपायर ने पोप को नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस ने पासा पलट दिया।