सिराज ने डियोगो जोटा के स्टाइल में किया सेलिब्रेट (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी डियोगो जोटा को अनोखे अंजाज में श्रद्धांजलि दी। सिराज ने जेमी स्मिथ का विकेट लेकर डियोगो जोटा के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। जिसके बाद उनका ये सेलिब्रेशन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल हुए सेलिब्रेशन के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि लिवरपूल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर वह काफी भावुक हो गए और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनकी प्रतिक्रिया पुर्तगाली फारवर्ड के प्रति श्रद्धांजलि थी।
SIRAJ GIVING TRIBUTE TO DIOGO JOTA. pic.twitter.com/YTg0fA8u09
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
स्मिथ को आउट करने के बाद सिराज ने अपनी उंगलियों से ’20’ (लिवरपूल में जोटा की जर्सी नंबर जिसे अब रिटायर कर दिया गया है) का अंक बनाया और फिर इस फुटबॉलर के सम्मान में दोनों हाथ आसमान की ओर उठाए, जिनकी तीन जुलाई को स्पेन के जमोरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में उनके भाई आंद्रे सिल्वा की भी जान चली गई थी।
सिराज ने कहा कि वह पिछले टेस्ट में ही इस फुटबॉलर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहते थे, जिसे भारत ने 336 रन से जीतकर श्रृंखला बराबर कर दी थी।
A heartfelt gesture!
Mohammed Siraj pays his tribute to the late Diogo Jota. pic.twitter.com/B59kmWG3TO
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सिराज ने कहा कि हमें पिछले मैच (बर्मिंघम में) के दौरान पता चला कि डिओगो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। सिराज ने कहा कि मैं पुर्तगाल का प्रशंसक हूं क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसकी तरफ से खेलते हैं और इसलिए मैं भावुक हो गया। मैं आखिरी मैच में ही ऐसा करना (अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना) चाहता था। मैंने कुलदीप (यादव) से बात की थी कि मैं डियोगो जोटा के लिए कुछ करना चाहता हूं। आज (शुक्रवार) जब मुझे विकेट मिला है, तब मैंने ऐसी प्रतिक्रिया की।
भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि जिंदगी बहुत अप्रत्याशित है। हम चीजों के लिए बहुत संघर्ष करते हैं, लेकिन यह भी नहीं पता कि कल क्या होगा। जिंदगी की कोई गारंटी नहीं होती।
यह भी पढ़ें: लिवरपूल ने डियोगो जोटा को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, जर्सी को किया रिटायर
मोहम्मद सिराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 70 रन देकर छह विकेट झटके। इस मुकाबले में सिराज ने कुल सात विकेट अपने नाम किए, जिसने भारत को एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जिताने में मदद की। (एजेंसी इनपुट के साथ)