मोहम्मद शमी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन का 55वां मुकाबला 5 मई को खेला जाना है। ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस वक्त हैदराबाद मौजूदा सीजन के प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उसने अपने 10 मुकाबलों में से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
इस हिसाब से सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है। सनराइजर्स की टीम को पिछले साल से उसकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इसी बीच टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी का बयान भी सामने आया है। इस बयान में उन्होंने बताया है कि हैदराबाद के पास सिर्फ बल्लेबाज नहीं बल्कि अच्छे गेंदबाज भी मौजूद हैं।
मोहम्मद शमी का मानना है कि हैदराबाद के पास अच्छी गेंदबाजी यूनिट है। जियो हॉटस्टार के साथ बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा है कि, “एसआरएच ने मेरा नजरिया पूरी तरह से बदल कर रख दिया है, जो पहले 200 रन के जैसा लक्ष्य हुआ करता था वो अब 300 के जैसा लगता है। उन्होंने खेल को परिभाषित किया है।”
इसके आगे शमी ने कहा- “मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं, जो नए बेंचमार्क स्थापित करे और मानसिकता बदले। मुझे लगता है कि मैं एक मजबूत यूनिट में शामिल हो गया हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने पर फोकस कर रहा हूं। हमने हैदराबाद में एक मजबूत बॉलिंग यूनिट बनाई है, जिसमें अच्छे पेस अटैक और क्वालिटी वाले स्पिनर्स मौजूद हैं। कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी बहुत अधिक संतुलित है और जो लोग सोचते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद केवल बल्लेबाजी के बारे में है, वो गलत हैं।”
इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की रेस से किया बाहर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल वो हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे बड़ी खरीद बनें। उन्होंने आईपीएल 2025 में कुल 9 मुकबले खेले। इस दौरान शमी ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें 2/28 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।