रोहित शर्मा और मोहम्मद वसीम (फोटो- सोशल मीडिया)
AFG vs UAE: यूएई क्रिकेट टीम की गिनती मौजूदा वक्त में छोटी टीमों में होती है। अब इसी छोटी टीम के कप्तान ने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक विश्वरिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इस रिकॉर्ड के बार में बाद में बात करेगें, पहले अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में जान लेते हैं। दोनों टीमों के बीच ट्राई सीरीज में खेले गए मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रन से शिकस्त दे दी है।
इस दौरान दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन राशिद खान की अगुवाई में अफगान टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई। इसी बीच यूएई के कप्तान ने रोहित शर्मा का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल का है, जो कि यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने तोड़ा है। वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि वो टीम को जीत न दिला सके, लेकिन क्रिकेट जगत में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए।
त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में मोहम्मद वसीम ने अफगान गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंदों का सामना करते हुए 181 के स्ट्राइक रेट के साथ 67 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में कुल 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मुकाबले में 6 छक्के लगाने के साथ ही मोहम्मद वसीम ने टी20 इंटरेशनल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
अब यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम टी20 में कुल 110 छक्के दर्ज हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के पास था। बता दें कि रोहित शर्मा के नाम टी20I में कुल 105 छक्के हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 2 छक्के लगाते ही वसीन ने रोहत के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला था।
Muhammad Waseem scores 67 of the 90 UAE has scored so far!
🔗 https://t.co/XsXuuOuTCM pic.twitter.com/ZbSbgj6X6h
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 1, 2025
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट को मिला नया कोच, अब मैकमिलन तय करेंगे कीवी टीम की दशा व दिशा
यदि मुकाबले की बात करें तो पहले अफगानिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी की। इस दौरान उसने यूएई के सामने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन पर सिमट कर रह गई। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 63 रन इब्राहिम जादरान ने बनाए।