रोहित शर्मा और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड 5 मुकाबलों की सीरीज का समापन हो चुका है। इसके बाद टीम को एशिया कप 2025 खेलना है। भारतीय टीम के लिए अभी टेस्ट में शुभमन गिल, टी20 में सूर्यकुमार यादव तो वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आने वाले दो सालों के अंदर टीम को वनडे विश्वकप भी खेलना है, जो कि साल 2027 में होगा। वैसे आधिकारिक तौर पर वनडे में रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान माना जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो दो सालों तक वनडे में बने रहेंगे?
इस वक्त रोहित शर्मा की उम्र 38 साल है। आगामी वनडे विश्वकप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है। अब वो वनडे में कप्तानी व खेलने को अगले दो सालों तक जारी रख पाएंगे? ये सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा की कप्तानी व भविष्य के बारे में खुलकर बात की है। कुल मिलाकर उनका कहना है कि वनडे की कप्तानी शुभमन गिल को मिलेगी।
मोहम्मद कैफ ने खुलकर वनडे की कप्तानी शुभमन गिल को देने की बात कही है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि वनडे की कप्तानी गिल को मिलेगी, क्योंकि हमें नहीं पता है कि रोहित शर्मा कब तक वनडे फॉर्मेट में खेलेंगे। इस वक्त गिल कप्तान बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छे रन भी बनाते हैं। उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया है।
इसके आगे मोहम्मद कैफ ने बताया कि जब भी आप एक युवा टीम के साथ खेलते हैं, तो आपको दोनों काम करने होते हैं। इसमें बल्ले से रन बनाना और बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करना शामिल है। ये सब शुभमन गिल के अच्छा रहा है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड की सीरीज में सबको प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में शामिल हुआ बिहार का एक और लाल, वैभव सूर्यवंशी के साथ ऑस्ट्रेलिया में मचाएगा धमाल
इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने कप्तान और बल्ले दोनों से अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। कैप का मानना है कि इंग्लैंड सीरीज से पहले गिल को कप्तानी मिलने पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। उन्होंने अपने बल्ले से इसका जवाब दिया और एक समय ऐसा भी आया जब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लेकर की जाने लगी। इस सीरीज में उन्होंने बल्ले से शानदार वापसी की।