शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Saurashtra vs Punjab, Elite, Group B: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है। रणजी ट्रॉफी में अपना छठा मुकाबला खेल रहे पंजाब की टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब को इस मुकाबले में सौराष्ट्र से 194 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सौराष्ट्र ने यह मुकाबला महज दो दिनों में ही जीत लिया।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके कारण पंजाब के बल्लेबाज सौराष्ट्र के स्पिनरों के सामने टिक नहीं सके। मुश्किल पिच पर 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल सिर्फ 32 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले दिन भी गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दोनों पारियों में उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुट ने पगबाधा आउट किया।
भुट ने अपने स्पिन जादू से मैच में कुल 10 विकेट झटके। पहले दिन उन्होंने 33 रन देकर पांच विकेट और दूसरे दिन 10 ओवर में सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उनके साथ धर्मेंद्र जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की और 55 रन देकर पांच विकेट लिए। पंजाब की टीम दूसरी पारी में महज 125 रन पर ढेर हो गई, जिसमें उदय सहारण 71 गेंद में 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में निचले क्रम के योगदान की मदद से 286 रन बनाए। प्रेरक मानकड़ ने 41 गेंद में 56 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 गेंद में 46 रन की पारी खेली। भुट ने नाबाद 37 और हेतविक कोटक ने 39 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने पहली पारी में 172 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 139 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर सौराष्ट्र को 33 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 286 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 125 रनों पर सिमट गई और सौराष्ट्र ने मुकाबले को 194 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: T20I में अर्शदीप सिंह ने अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम, भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
इस जीत के साथ सौराष्ट्र अब छह मैचों में 18 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि पंजाब छह मैचों के बाद 11 अंकों पर ही है। वहीं मध्य प्रदेश ने भी कर्नाटक को दूसरी पारी में 168/8 पर रोक दिया। कर्नाटक अभी भी 155 रन से पीछे है, जिसमें सलामी बल्लेबाज केवी अनीश 153 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद हैं।