माइकल क्लार्क और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा की शुरुआत खराब रही है। पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबला काफी अहम होगा। इस मैच में यदि टीम इंडिया इंग्लिश टीम को हराने में कामयाब होती है, तो वो इतिहास रच देगी।
एजबेस्टन में टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ परेशान करने वाला आंकड़ा है। कुल 8 मकुाबलों में से 7 बार टीम इंडिया को हार मिल चुकी है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने टीम इंडीया के हेड कोच बर्मिंघम टेस्ट ने नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा है कि गंभीर को ज्यादा दिमाग लगाए बिना कुलदीप यादव को टीम में शामिल कर लेना चाहिए।
माइकल क्लार्क ने बर्मिंघम टेस्ट से पहले बियोंड 23 पॉडकास्ट में टीम इंडिया पर बात करते हुए कहा है कि “मैं किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ ज्यादा हार्ड नहीं हो सकता हूं। लेकिन उनको (गौतम गंभीर) कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। मेरे ख्याल से बिना दिमाग लगाए उनको टीम में लाना चाहिए, क्योंकि वो एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस टेस्ट मुकाबले में वह काफी कुछ कर सकते हैं।”
इसके आगे क्लार्क ने कहा कि “भारत पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी की गहराई के बारे में चिंतित है। वे ऐसा करने के चक्कर में एक स्पिनर को बाहर रखने का जोखिम उठा रहे हैं। मेरा मानना है कि इंग्लैंड में जीतने के लिए आपको 20 विकेट तो लेने ही पड़ेंगे।”
शुभमन गिल कब तक करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? पूर्व कोच ने दिया ये सटीक जवाब
इसके आगे उन्होंने एक बार फिर से कुलदीप यादव पर चर्चा की और कहा कि “मैं हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादन को खिलाना चाहूंगा। उनका इस सीरीज में खेलना अहम साबित हो सकता है, क्योंकि इंग्लैंड आक्रमक होना पंसद करता है। जब आप आक्रमक होना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में निश्चित होना चाहिए कि गेंद किस तरफ घूम रहा है। ऐसे में कुलदीप यादव अच्छे साबित हो सकते हैं।”