करुण नायर (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया अब 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है। इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम घोषित कर दी गई है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए कर्नाटक ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया है। इस टीम में करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है, जो टी20 में लंबे समय बाद एक बड़ा अवसर पाने जा रहे हैं।
देवदत्त पडिक्कल इस समय टीम इंडिया के साथ हैं और 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं। अगर वे प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो संभव है कि वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती मैच मिस कर दें। ऐसे में कर्नाटक को शुरुआती मुकाबलों में उनकी कमी जरूर महसूस हो सकती है।
करीब 9 साल बाद टीम इंडिया में लौटे करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज के दौरान चार मैच खेलने का अवसर मिला था। हालांकि, वे केवल एक ही अर्धशतक लगा सके और फिर टीम से बाहर हो गए। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी उनके लिए खुद को साबित करने का अहम प्लेटफॉर्म बन सकता है, क्योंकि यह टी20 फॉर्मेट आईपीएल टीमों का भी ध्यान खींचता है। नायर अच्छा प्रदर्शन कर फिर से चयनकर्ताओं की नजरों में आना चाहेंगे।
मयंक अग्रवाल को कर्नाटक की कमान दी गई है। पिछले सीजन वे आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन रिलीज होने के बाद अब उनके पास शानदार मौका है कि वे अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल नीलामी में अपनी वैल्यू बढ़ा सकें। ओपनर होने के चलते उन पर कई फ्रेंचाइज़ियों की नजर रहने वाली है, क्योंकि इस बार कई टीमों को सलामी बल्लेबाज़ की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: निखत जरीन का गोल्डन पंच! फाइनल में चीनी ताइपे को चटाई धूल, देश की झोली में डाला एक और गोल्ड मेडल
मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ और देवदत्त पडिक्कल।