महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- सोशल मीडिया)
चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। इससे पहले चेन्नई आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब टीम अगले साल के सीजन की तैयारियों में लगी हुई है। ये ही कारण है कि सीएसके अभी से उनके परफैक्ट प्लेइंग इलेवन की तलाश कर रही है। चेन्नई के पास इस सीजन में अब दो मुकाबले शेष हैं।
अगर इन मुकाबलों में उसे जीत मिलती हैं तो भी इस सीजन में कुछ असल नहीं पड़ने वाला है। इसी बीच राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी बात कही। उनकी इस बात को देखते हुए लगता है कि टीम से अगले साल कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
आरआर बनाम सीएसके मुकाबले में टॉस के बाद धोनी ने कहा कि वो टीम की बल्लेबाजी पर काम करना चाहते हैं। उनका मानना था कि अभी टीम की नजर बल्लेबाजी क्रम को सुलझाने में है। कौन कहां पर बल्लेबाजी कर सकता है। इसके साथ ही चेन्नई के कप्तान ने माना कि अगले साल उनकी तक टीम को कई जवाबों को तलाशना होगा।
इस दौरान धोनी ने कहा कि टीम के संयोजन में कौन खिलाड़ी कहां पर फिट बैठता है, जो कि अगले साल की निलामी से पहले चुने जा सकते हैं। कप्तान ने कहा यह जरूरी नहीं मैच के दौरान हर जगह के शॉट्स खेले जाए। इसके लिए चयन करना जरूरी है।
जसप्रीत बुमराह नहीं, कप्तानी के लिए शुभमन गिल को ये खिलाड़ी दे रहा चुनौती, IPL में रहा है प्लॉप
मैच में टॉस के बाद वैसे तो धोनी ने कुछ भी साफ नहीं कहा। लेकिन अगर उनकी बातों को ध्यान से सुना जाए, तो अंदाजा लगात है कि अलगे साल की निलामी में चेन्नई की फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है। इस साल टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसको देखते हुए उन्हें टीम अगले सीजन बाहर का रास्ता दिखा सकती है।