रिकी पोंटिंग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभ तक पंजाब किंग्स इस सीजन में आईपीएल के कुल 9 मुकाबले खेल चुकी है। ऐसे में टीम ने 11 अंक अर्जित कर लिए हैं। मौजूदा वक्त में पंजाब किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस बार इस टीम को चैंपियन बनने की लिस्ट में सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा है।
बावजूद इसके कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि पंजाब किंग्स कोच भारतीय खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने कहा है कि वो ट्रॉफी जीतती हुई नहीं दिख रही है। वही, कोच रिकी पोंटिंग की रणनीतियों पर भी सवाल खडे करते हुए कहा है कि वो भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और पीबीकेएस के बीच मुकाबले के दौरान मनोज तिवारी ने रिकी पोंटिंग पर आरोप लगाया। बता दें कि पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का ये मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया। इस मैच के बाद ही मनोज तिवारी ने रिकी पोंटिंग पर भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने की बात कही।
मनोज तिवारी ने कहा कि, “मेरी आंतरिक भावना कहती है कि पंजाब की टीम इस सीजन में IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वे बैटिंग कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय इनफॉर्म बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा। उनकी जगह पर विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया। लेकिन वो भरोसे पर खरे नहीं उतरे। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा नहीं है। अगर वो इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो टॉस-2 के बावजूद खिताब नहीं जीत सकते।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि दौरान मनोज तिवारी मैक्सवेल की खराब फॉर्म की तरफ इशार कर रहे थे। मैक्सवेल इस साल लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में नेहाल वढेरा और शशांक सिंह से पहले भेजा गया। मनोज तिवारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल लगातार फ्लॉफ होने के बावदूत भारतीय खिलाड़ियों की अनदेखी की जा रही है।