एमएस. धोनी और सीएसके फैंस (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम है। चेन्नई ने आईपीएल इतिहास में इसकी पांच ट्रॉफी को अपने नाम किया है। लेकिन आईपीएल 2025 में इस टीम की हालत खराब नजर आ रही है। आईपीएल 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ। ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला गया। इन दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में 8वें नबर पर आ गई है।
आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए, लेकिन वो सीएसके को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। आज का मैच चेन्नई के लिए काफी बड़ा था। धोनी के 20 साल के क्रिकेट करियर में आज उनके माता-पिता पहली बार मैच देखने के लिए स्टेडियम में आए थे। लेकिन आज वो मैच नहीं जीत पाई।
मैच में धोनी के पिता पान सिंह और माता देविका देवी के पहली बार स्टेडियम में मौजूद होने से फैंस के बीच खलबली मच गई। ऐसे में फैंस को लग रहा था कि कहीं ये धोनी का आखिरी मैच हो सकता है। इसी बीच सीएसके अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक मजेदार मीम शेयर कर दिया। इस मीम के कैप्शन में ‘नो कॉन्टेक्स्ट’ लिखा हुआ था। बता दें कि मीम एक तमिल फिल्म का कॉमेडी सीन है। इसमें हीरो एक गांव की मीटिंग में जनता को संबोधित करते हुए भीड़ को हटाता है। जिसमें वो कहता है कि किसी खास बात करने अपनी मनगड़त कहानी की चर्चा न करें।
खेल जगत से संबंधित सभी रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
ऐसे में इस मीम का संदेश ये था कि सोशल मीडिया पर जो धोनी के रिटायरमेंट की बात चल रही है उसको ज्यादा हवा न दी जाए, क्योंकि फिलहाल वो संन्यास नहीं ले रहे हैं। लेकिन धोनी के आज तक फैसले चौंकाने वाले रहे हैं। उन्होंने साल 2020 में अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब भी फैंस को अब भी सीएसके के इस मीम पर भरोसा नहीं है। सोशल मीडिया में फिलहाल धोनी के रिटायरमेंट की खबरें खूब चल रही हैं।