मध्य प्रदेश टी20 लीग (फोटो-सोशल मीडिया)
ग्वालियर: भारत में अब धीरे-धीरे सभी जगह मानसून दस्तक दे रहा है। ऐसे में मौसम को देखते हुए आईपीएल के फाइनल का वेन्यू भी बदलना पड़ा। पहले जहां आईपीएल का फाइनल कोलकाता में खेला जाना था। वो मौसम के चलते अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं इसके साथ एक और टी20 टूर्नामेंट को बड़ा बदलाव हुआ है। बारिश के कारण इस टूर्नामेंट को 15 दिन बढ़ा दिया गया है।
मध्यप्रदेश टी20 लीग जो पहले 27 मई से शुरू होनी थी। उसको बढ़ाकर अब 12 जून से कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले इंदौर में किया जाना था। लेकिन अब डेट के साथ जगह में बदलाव किया गया है। यह टूर्नामेंट अब इंदौर की जगह ग्वालियर में खेला जाएगा। इस सत्र के मुकाबले शंकरपुर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर होंगे।
आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इंदौर में मानसून जल्दी आने की संभावना और इंडियन प्रीमियर लीग के देर से खत्म होने के कारण मध्यप्रदेश लीग अब इंदौर की बजाय ग्वालियर में होगी। इस लीग का पिछला सीजन भी इसी ग्वालियर में खेला गया था। अब ये सीजन भी ग्वालियर में ही खेला जाएगा।
मध्यप्रदेश लीग के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के दिल में ग्वालियर की खास जगह है और हम वहां लौटकर काफी खुश हैं। दो नयी टीमों और पहली महिला लीग के साथ मध्यप्रदेश की प्रतिभाओं के लिये इस बार अधिक अवसर उपलब्ध कराने पर हमें गर्व है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव हुआ। जिस कारण बाकी सभी टूर्नामेंट का डेट बदलना पड़ा। आईपीएल का फाइनल पहले 25 मई को खेला जाना था। लेकिन अब आईपीएल का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।