जितेश शर्मा और ऋषभ पंत (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: आईपीएल 2025 में कमाल का खेल दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉप-2 में जगह बना ली है। बीते मंगलवार को आरसीबी ने लखनऊ को हराकर अपनी शीर्ष-2 में जगह पक्की की है, लेकिन आरसीबी के लिए ये जीत नामुमकिन होती अगर जितेश शर्मा ना होते तो, क्योंकि उनकी शानदार पारी के बदौलत ही टीम को 6 विकेट से जीत मिली है। लेकिन, टीम के यहां तक पहुंचने में ऋषभ पंत ने अहम रोल निभाया है।
दरअसल, लखनऊ के खिलाफ एक नहीं दो बार आउट हुए थे जितेश शर्मा। पहली बार जब वह आउट हुए थे तो उनकी किस्मत ने उनका साथ दे दिया, लेकिन दूसरी बार जब वह आउट हुए तो ऋषभ पंत ने अपील ही वापस ले ली।
ये पूरा वाक्या दिग्वेश राठी के ओवर का है, जब वह 17वां ओवर फेंकने आए। इसी ओवर में जितेश शर्मा दो बार आउट होने से बच गए। ओवर की पहली गेंद पर जितेश शर्मा तो कैच आउट होने वाले थे, लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली, जिससे उन्हें जीवनदान मिल गया। हालांकि, जितेश के कैच आउट होने के तुरंत ही राठी ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन कर लिया था। जिसके बाद उन्हें पता चला कि ये नो बॉल थी। इस दौरान पंत का एक्सप्रेशन देखने लायक था।
वहीं, दूसरी बार दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट किया। जितेश शर्मा पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए थे। जिसे देखते हुए राठी ने उन्हें आउट कर दिया। हालांकि, थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया क्योंकि गेंदबाज ने अपनी डिलीवरी स्ट्राइक पूरी कर ली थी। वहीं, पंत ने भी अपील वापस ले ली थी और एक बेहतरीन खेल भावना की मिसाल पेश की।
Digvesh rathi run-out jitesh at non-striker end but Then Rishabh Pant took the appeal back and Jitesh hugged Pant Hello my dear pant
You had already won my heart, but today you made me cry. Thankyou @RishabhPant17pic.twitter.com/CtnpL6JeMH — khabresh (@khab_resh) May 27, 2025
पंत की इस खेल भावना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत को अपील वापस लेते हुए देखा जा सकता है। जब जितेश रन आउट हुए थे तब वह 49 रन पर खेल रहे थे। लेकिन, लखनऊ के कप्तान ने दरियादिली दिखाई और जितेश को एक और जीवनदान दे दिया। जिसके बाद जितेश भी पंत को गले लगाते हुए नजर आए।
Hero of the Match Rishabh Pant appeal back
Of Digvesh Rathi 🙂
Jitesh Sharma Hug After Appeal Back#RCBvsLSG pic.twitter.com/KlFuufjKAv — whatever (@whatever22508) May 27, 2025
RCB की जीत के बाद ग्राउंड पर रोमांटिक हुए अनुष्का-विराट, एक-दूसरे को दी फ्लाइंग किस, VIDEO वायरल
ये सब देखने के बाद कई फैंस ये कहने लगे हैं कि आरसीबी पर एमएस धोनी के बाद ऋषभ पंत ने भी एहसान किया है और टीम को टॉप-2 में पहुंचने में मदद की है। चेन्नई ने गुजरात को हराकर आरसीबी के लिए रास्ता साफ कर दिया था, जिसके बाद लखनऊ को हराकर आरसीबी टॉप-2 में अपने लीग स्टेज के मुकाबले खत्म करने में कामयाब रही।