भारतीय टी20 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: ओलंपिक में 128 साल के बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है। लॉस एंजिल्स 2028 में होने वाले ओलंपिक में पुरुष और महिला वर्ग में 6 टीमें भाग लेगी। जो 6 टीमें होगी वहीं गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉज जीतने की हकदार होगी। आयोजकों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।
लॉस एंजिल्स 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। जिसमें प्रत्येक टीमों में 15 खिलाड़ी ही शामिल होंगे। जिसमें टॉप-6 टीमों को कुल 90 क्रिकेटर ओलंपिक में भाग लेंगे। यह महिला एवं पुरुष के लिए एक ही रहेगा। दोनों ग्रुप से 90-90 खिलाड़ी ओलपिंक में भाग लेंगे। क्रिकेट के अलावा, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को भी ओलंपिक में शामिल किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में 12 पूर्ण सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा 94 देश एसोसिएट सदस्य हैं। अब देखना होगा कि ओलंपिक आईसीसी के साथ मिलकर कैसा शेड्यूल बनाता है।
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट में क्वालीफाई करने के तरीके कि अभी तक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा प्रवेश मिलना तय है। प्रत्येक वर्ग में बाकी पांच टीम क्वालिफिकेशन के जरिए इसमें अपनी जगह बनाएंगी।
पुरुष और महिला दोनों प्रतियोगिताएं पूर्वी तट पर आयोजित किया जाएगा। इसका एक बड़ा कारण यह है कि भारत के दर्शकों के लिए पूर्वी तट का समय ज्यादा अनुकूल है। अगर क्रिकेट प्रतियोगिता अमेरिका पूर्वी तट पर होती है, तो यह भारतीय दर्शकों के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगा और इससे खेल की लोकप्रियता भी बढ़ सकती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट का ओलंपिक में इतिहास 1900 से शुरू होता है, जब इसे पहली बार पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया। उस समय केवल एक पुरुष मैच हुआ, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रेट ब्रिटेन ने यह मैच 158 रनों से जीत लिया। अब, क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में फिर से शामिल किया गया है।