भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah and Axar Patel are out of the playing XI, IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायुपर में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रायुपर में टॉस जीता। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चोटिल अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है।
किन दो खिलाड़ियों को मिली जगह?
टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि “हम पहले बॉलिंग करेंगे। वहाँ पहले से ही थोड़ी ओस है, हमने हाल के दिनों में चेज़ नहीं किया है, इसलिए हम चेज़ करना चाहते हैं। यह अच्छा लग रहा है। हम हर गेम खेलते हैं, हम हर पहलू में सुधार करने की कोशिश करते हैं, हम हर डिपार्टमेंट में वही चीजें करने की कोशिश करेंगे। हमारी टीम में दो बदलाव हैं – अक्षर को कल रात चोट लगी थी, बुमराह रेस्ट कर रहे हैं, हर्षित और कुलदीप टीम में आए हैं।”
🚨 TOSS UPDATE: #SuryakumarYadav won the toss & India will field first in Raipur! Here’s a look at the Playing XIs 📝 💙 IND: Harshit & Kuldeep replace Bumrah & Axar
🖤 NZ: Seifert, Foulkes & Henry come in#INDvNZ, 2nd T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/Be1n2FWbLQ pic.twitter.com/gB9ce8I9le — Star Sports (@StarSportsIndia) January 23, 2026
रायपुर में हो रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम में तीन अहम बदलाव किए गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा कि “हम भी पहले बॉलिंग ही करते। जब भी आप किसी अच्छी टीम के खिलाफ उनके हालात में खेलते हैं, तो कुछ सीखते हैं। हमारी टीम में तीन बदलाव हैं। रॉबिन्सन की जगह सीफर्ट आए हैं, क्लार्क बाहर हैं और उनकी जगह फाउल्क्स आए हैं, मैट हेनरी भी टीम में हैं।”
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने T20 में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा अनचाहा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फ़ाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।