" />

फोटो सोर्स (सोशल मीडिया)
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का इंतजार क्रिकेट फैन्स के लिए अब शुरू हो गया है। इस बार भी लीग में खिलाड़ियों की नीलामी भारत के बाहर होने की संभावना है। बीसीसीआई की ओर से जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि अगले आईपीएल सीजन की शुरुआत मार्च 2026 से होगी।
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए टीमों को अब तैयारी पूरी करनी है। 15 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजी यह तय करेंगी कि वे अपने स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को रिटेन रखेंगी और किन खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी। रिलीज किए गए खिलाड़ियों को अगले ऑक्शन के लिए फिर से लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
इस बार मिनी ऑक्शन होगा, इसलिए टीमें चाहे जितने खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। टीमों के पास पहले से मौजूद बजट में रिलीज किए गए खिलाड़ियों की रकम जोड़ दी जाएगी, जिससे वे नई नीलामी में अन्य खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। इस व्यवस्था से टीमों को अपनी रणनीति को और मजबूती देने का मौका मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा। यह लगातार तीसरी बार होगा जब ऑक्शन भारत के बाहर होगा। इससे पहले साल 2023 में नीलामी दुबई, जबकि 2024 में जेद्दा में हुई थी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑक्शन 15 या 16 दिसंबर को आयोजित किया जा सकता है, हालांकि पक्की तारीख अभी तय नहीं हुई है। अबूधाबी में ऑक्शन होने से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लाइव इवेंट का अनुभव भी मिलेगा और लीग का ग्लोबल आकर्षण बढ़ेगा। टीमों के लिए यह मौका रणनीति बनाने का भी है, क्योंकि मिनी ऑक्शन में सीमित बजट के तहत सही खिलाड़ियों को चुनना बड़ी चुनौती होती है।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम का क्रिकेट करियर दांव पर! वनडे में खेल रहे टेस्ट मैच वाली पारी, गुस्से में पाकिस्तानी फैंस
ऑक्शन की तारीख अभी कुछ हफ्ते दूर है, लेकिन सबकी निगाहें रिटेंशन लिस्ट पर हैं। टीमों ने अपनी लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ। जिन बड़े खिलाड़ियों को इस बार रिलीज किया जाएगा, वे अगले ऑक्शन में नई टीमें खरीद सकती हैं। इस वजह से 15 नवंबर की शाम क्रिकेट फैन्स और विशेषज्ञों के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है। पिछले साल मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी नई टीमों में शामिल हुए थे। इस साल मिनी ऑक्शन की तैयारी के साथ ही, सभी की उम्मीदें और रोमांच दोगुना हो जाएगा। अगले कुछ हफ्ते आईपीएल के प्रशंसकों के लिए खास तौर पर रोमांचक रहने वाले हैं।






