केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इससे पहले इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक के बाद 387 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल के शतक के बावजूद इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए।
इसी बीच तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी, तो हाईबोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अंतिम ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली को समय की बर्बादी करते देखा गया। इसके पीछे की वजह टीम इंडिया को उसका अगला ओवर पूरा न कराने के लेकर थी। अब इस पर केएल राहुल का बयान सामने आया है।
जैक क्रॉली के द्वारा तीसरे दिन के अंतिम ओवर में की कई इस हरकत पर केएल राहुल ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि “आखिर में जो हुआ, वह अब खेल का एक हिस्सा है। मैं एक ओपनर के नजरिए से समझता हूं। मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था और हर कोई ठीक-ठीक जानता है कि क्या हो रहा था, लेकिन एक ओपनर पूरी तरह समझ जाएगा कि आखिरी पांच मिनट में क्या हुआ।”
इसके आगे केएल ने कहा “मैंने उन्हें इतने जोश में देखा है, लेकिन जाहिर है कि हम दो ओवर फेंकना चाहते थे। छह मिनट बचे थे। इसमें कोई शक नहीं कि को भी टीम छह मिनट पहले दो ओवर फेंकेगी, लेकिन आखिर में थोड़ा नाटकीय अंदाज जरूरी होता है और हम सभी किसी ना किसी तरह उत्साहित थे। हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान में रहते हों तो किसी बल्लेबाज के लिए दो ओवर खेलने आना कितना मुश्किल होता है।”
तीसरे दिन की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करने के लिए उतरे। इस दौरान टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी का जिम्मा स्टार जसप्रीत बुमराह ने उठाया। ऐसे में बुमराह की गेंद पर जैक क्रॉली ने स्ट्राइक नहीं ली। वह बल्लेबाजी करने की पोजीशन में नहीं दिखे। ऐसे में टीम इंडिया के समय की बर्बादी हुई।
इसके बाद जैसे-तैसे खेल शुरु हुआ और जैक क्रॉली ने बुमराह के ओवर की दो ही गेंदे खेली। इस दौरान पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। वहीं, दूसरी गेंद पर दो रन लिए। इसके बाद क्रॉली ने कुछ ज्यादा ही दिखावा करते हुए मैदान के बाहर की तरफ चले गए। ऐसे में बुमराह बिल्कुल भी खुश नहीं थे। जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने क्रॉली को कुछ कहा। फिर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक ही स्थान पर जमा हो गए।
ये भी पढ़ें:इंग्लैंड की शर्मनाक हरकत, भड़क गए सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी
इसके बाद गुस्साए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जैक क्रॉली की इस हरतक पर ताली बजाई। फिर शुभमन गिल क्रॉली के पास जाकर उन्हें कुछ कहते हुए नजर आते हैं। गिल की बात पर बल्लेबाजी कर रहे जैक क्रॉली ने भी कुछ कहा। फिर बेन डकेट बीच में आए। ऐसे में पूरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड की इस हरतक पर एक साथ आकर जवाब दिया।