केविन पीटरसन और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को उसका अगला ‘सुपरस्टार’ मिल गया है। इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई थी। अब तक वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने लीड्स टेस्ट में कप्तान के तौर पर पहला शतक लगाया था।
इसके बाद एजबेस्टन में उन्होंने 269 रनों की शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। अब वो कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। एक साल पहले उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कम रन निकल पा रहे थे। उस वक्त इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन गिल के सपोर्ट में आए। उन्होंने उस दौरान शुभमन गिल के महान खिलाड़ी बनने भविष्यवाणी कर दी थी। उनकी ये भविष्यवाणी अब सच साबित होते हुए दिखाई दे रही है।
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बात एक ट्वीट वायरल हो रहा है। ये ट्वीट इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन का है। जो कि एक साल पुराना है और इसमें उन्होंने शुभमन गिल को वक्त देने और भविष्य में उनके महान बनने पर बात की है।
जैसे ही शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा, उसके ठीक बाद केविन पीटरसन ने अपना 1 साल पुराना ट्वीट रिपोस्ट करते हुए लिखा कि “@ShubmanGill के बारे में मेरा ये ट्वीट याद है?” एक साल पहले के ट्वीट में केविन पीटरसन ने शुभमन गिल के बारे में लिखा था कि “जैसे शुरुआती 10 टेस्ट में जैक्स कैलिस का औसत 22 का था, लेकिन आगे चलकर वो क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ी बने। शुभमन गिल की महानता को खोजने के लिए उन्हें थोड़ा समय दीजिए।”
एजबेस्टन में गिल की ऐतिहासिक पारी के गवाह बने वैभव सूर्यवंशी, स्टैंड में आए नजर
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने कप्तान गिल के दोहरे शतक के बाद इंग्लैंड के सामने 587 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की पारी के अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए। इसके जवाब में 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। अब तीसरे दिन का खेल 4 जुलाई को साढे तीन बजे से शुरु होगा।