केन विलियमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बैटर ने शानदार शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण 251 रन ही बना सके। पहली पारी के दौरान न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं।
विलियमसन ने भारत के खिलाफ फाइनल में 11 रन ही बना सके। फाइनल में विलियमसन कुलदीप का शिकार बने। कुलदीप ने खुद की गेंदबाजी पर कैच पकड़कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी। केन विलियमसन ने 14 गेंदों का सामना किया। इस दौरान विलियमसन ने 1 चौके लगाए।
केन विलियमसन बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं कर पाएंगे। उनकी जगह मार्क चैपमैन को फील्डिंग के लिए उतारा गया है। यह बड़ा झटका है क्योंकि न्यूजीलैंड को इस स्कोर का बचाव करते समय फील्डिंग के दौरान उनके अनुभव की जरूरत थी।
इस मैच में डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक 91 गेंदों पर लगाया। 2011 के बाद से वनडे में न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सबसे धीमा पचासा भी है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जिसमें विल यंग ने 15, रचिन रविंद्र ने 37, केन विलियमसन ने 11, डेरिल मिचेल ने 63, टॉम लेथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34 और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2, वरुण चक्रवर्ती ने 2, मोहम्मद शमी ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए।