जो रूट और मैथ्यू हेडन (फोटो- सोशल मीडिया)
Matthew Hayden on Joe Root: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन एशेज सीरीज शुरू होने से पहले अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि अगर जो रूट ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक भी शतक लगा देते हैं, तो वह बिना कपड़ों के घूमेंगे। यह बयान मज़ाकिया अंदाज में दिया गया था, लेकिन इसके बाद इसे लेकर लगातार चर्चा बनी रही।
रूट के शतक पूरा करते ही कैमरा तुरंत मैथ्यू हेडन की ओर घूम गया। 7Cricket ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें हेडन रूट की सेंचुरी से काफी खुश नज़र आए। हालांकि उन्होंने अपने उस बयान में बिना कपड़ों के घूमने—को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी। ब्रॉडकास्टर ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, “बिना कपड़ों के घूमने की जरूरत नहीं है।”
Let’s cross LIVE to Matthew Hayden after Joe Root’s century… 😂 #Ashes pic.twitter.com/4Wnnp5vsMN — 7Cricket (@7Cricket) December 4, 2025
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर हेडन की प्रतिक्रिया का वीडियो शेयर किया। हेडन ने रूट को ऑस्ट्रेलिया में पहली सेंचुरी लगाने पर बधाई दी और कहा कि वह इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि 10 अर्द्धशतकों के बाद आया यह शतक बेहद खास है। यह शतक रूट के करियर का एक ऐतिहासिक क्षण बन गया है, वहीं हेडन का पुराना बयान सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में है।
🤳 (1) 𝗜𝗻𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 𝗺𝗲𝘀𝘀𝗮𝗴𝗲@HaydosTweets has something he’d like to say to Joe Root 😅 pic.twitter.com/0yPGk7JC5S — England Cricket (@englandcricket) December 4, 2025
बेन डकेट और ओली पोप के जल्दी आउट होने के बाद जो रूट को पारी के तीसरे ही ओवर में क्रीज पर उतरना पड़ा। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के बीच रूट इंग्लैंड के लिए चट्टान की तरह टिके रहे और जैक क्राउली के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की अहम साझेदारी की। क्राउली के आउट होने के बाद भी रूट ने अपनी लय नहीं खोई और संभलकर खेलते हुए आखिरकार अपने टेस्ट करियर का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला शतक पूरा कर लिया। कंगारू सरजमीं पर पहली सेंचुरी दर्ज करने में रूट को पूरे 13 साल का लंबा इंतजार झेलना पड़ा।
ये भी पढ़ें: 240 का स्ट्राइक रेट! टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रिंकू सिंह ने दिखाया रौद्र रूप, खेली तूफानी पारी
जो रूट गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित मैदान पर इंग्लैंड की ओर से शतक जमाने वाले रूट कुल आठवें बल्लेबाज भी बने। ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगाने के लिए उन्हें 16 टेस्ट और कुल 30 पारियां खेलनी पड़ीं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। दूसरी ओर, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स रूट को ज्यादा सहयोग नहीं दे सके। ब्रूक 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टोक्स सिर्फ 19 रन ही जोड़ पाए। जेमी स्मिथ खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।