जितेश शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
नागपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया। इस दौरान आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से शिकस्त दी थी। आईपीएल 2025 में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। इस सीजन में जितेश शर्मा ने आरसीबी के लिए कुल 15 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 176.35 के बेदतरीन स्ट्राइक रेट व 37.29 की औसत के साथ कुल 261 रन बनाए। इस दौरान 85 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर रहा।
अब इसके बाद वो 5 से 15 जून तक वीसीए स्टेडियम जामथा नागपुर में होने वाली बहुप्रतीक्षित विदर्भ प्रो टी20 लीग में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नेको मास्टर ब्लास्टर की एक विज्ञप्ति के अनुसार पुरुष टीम का कप्तानी जितेश शर्मा करने वाले हैं।
जितेश शर्मा के लिए आईपीएल 2025 के बाद ये टूर्नामेंट खास रहने वाला है। जितेश शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अब वो विदर्भ प्रो टी20 लीग के लिए काफी उत्तसाहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस टूर्नामेंट के बारे में बात की है।
एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर शुक्रवार को यहां नागपुर में अपने शुरुआती मैच में भारत रेंजर्स से भिड़ेगा। जितेश शर्मा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि ‘NECO मास्टर ब्लास्टर का नेतृत्व करने पर गर्व है। जोश बहुत अधिक है। मैं न केवल खेलने के लिए बल्कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के इस युवा समूह का मार्गदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं। यह लीग नए नायकों के उभरने का एक मंच है, और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।’
वहीं, NECO मास्टर ब्लास्टर के मालिक आनंद जयसवाल ने कहा “जयसवाल NECO ग्रुप में, हम खेलों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। हमें जितेश शर्मा और भारती फुलमाली जैसे नेताओं को हमारी टीमों का मार्गदर्शन करते हुए देखकर गर्व है, और हम प्रेरणा, प्रतिस्पर्धा और नए नायकों से भरे सीज़न की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”