जय शाह (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी की ट्रॉफी जीती है। साउथ अफ्रीका के इस जीत के बाद आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने खुलकर तारीफ की। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को बधाई दिया है।
जय शाह ने साउथ अफ्रीका की जीत के एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतन पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट को बधाई और प्लेयर ऑफ द मैच एडन मारक्रम का शानदार प्रदर्शन। लॉर्ड्स एक शानदार जगह थी और हर दिन भारी भीड़ ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाई।
साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद पहली बार कोई आईसीसी फाइनल जीती है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने खिताब का सूखा भी खत्म कर दिया। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को महज साढे तीन दिनों में ही जीत लिया। 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 213/2 पर था और जीत के काफी करीब पहुंच चुका था। तीसरे दिन एडन मारक्रम ने नाबाद 102 रन बनाए।
पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद मारक्रम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की।इसी साझेदारी ने जीत की नींव रखी। बावुमा ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद 66 रनों की शानदार पारी खेली। चौथे दिन मारक्रम 136 रन बनाकर आउट हुए। मारक्रम जब आउट हुए तब तक साउथ अफ्रीका की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लगातार 8वीं जीत दर्ज की और टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराने वाली वर्ल्ड क्रिकेट की चौथी टीम बनी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 9 विकेट चटकाए। इस दौरान रबाडा ने 110 रन खर्च किए। रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। रबाडा ने दोनों पारियों में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को चलता किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम और कोचिंग स्टाफ बुधवार को अपने देश लौटेंगे और उम्मीद है कि वो एयरपोर्ट के पास ही प्रेस कॉन्फेंस करेंगे।