इटली (फोटो-सोशल मीडिया)
Joe Burns Left Italy Team Ahead of T20 World Cup: इटली की क्रिकेट टीम अपने पहले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप में एक नए कप्तान के साथ उतरेगी। इटैलियन क्रिकेट फेडरेशन ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए वेन मैडसेन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है, जबकि टीम को वर्ल्ड कप तक पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान जो बर्न्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो बर्न्स ने 2024 में रोम और युगांडा में हुए टूर्नामेंट में इटली का प्रतिनिधित्व किया था और जुलाई 2025 में नीदरलैंड्स में हुए निर्णायक क्वालिफायर में टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में इटली ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रचा था।
हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले उनकी उपलब्धता को लेकर फेडरेशन और बर्न्स के बीच बातचीत पूरी नहीं हो सकी। इटैलियन क्रिकेट फेडरेशन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हाल के हफ्तों में जो बर्न्स की उपलब्धता को लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी, लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया। इसके चलते कोई औपचारिक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया जा सका और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।”
बर्न्स के बाहर होने के बाद फेडरेशन ने अनुभव और निरंतरता को प्राथमिकता देते हुए वेन मैडसेन को कप्तानी सौंपी है। मैडसेन पहले से ही टीम के लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्हें इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त माना गया है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने कोर्ट में दाखिल किया जबाव, एक्ट्रेस सपना गिल से छेड़खानी का था मामला
फेडरेशन ने आगे कहा, “मैडसेन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का महत्वपूर्ण अनुभव लेकर आते हैं। यह फैसला टीम में स्थिरता, तालमेल और निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है, जो अल्पकालिक लक्ष्यों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।” हालांकि, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि जो बर्न्स को टीम से बाहर रखना उनके योगदान को कम आंकना नहीं है। बयान में कहा गया कि फेडरेशन इटैलियन क्रिकेट के लिए जो बर्न्स की सेवाओं और उनके नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त करता है।
गौरतलब है कि बर्न्स ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप की राह में शामिल 50 ओवर चैलेंज लीग में भी इटली का प्रतिनिधित्व किया था, जिससे उनके प्रभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। इटली अपना T20 वर्ल्ड कप अभियान 9 फरवरी को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा। ग्रुप C में इटली को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और नेपाल जैसी मजबूत टीमों का सामना करना होगा।