कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश के हाथों शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जारी ताजा प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान फिसलकर आठवें पायदान पर पहुंच गया है। जिसके बाद पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर दूसरे मैच में 6 विकेट से मात देकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। इस हार से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में सीधे प्रवेश की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में ही उसे 10 विकेट से हराकर पाकिस्तान का खेल बिगाड़ने के संकेत दे दिए थे और अब दूसरा मैच जीतकर उसने फाइनल की उसकी राह लगभग नामुमकिन कर दी है।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद शान मसूद ने दिए अजीबोगरीब बयान, बताया शिकस्त की क्या रही वजह
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 9 में से 7 मैच जीतने की जरूरत थी और इससे उसे सीधे प्रवेश मिल जाता, लेकिन अब सारा खेल बिगड़ चुका है। पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट हार गया। जिसके बाद वह फिसलकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर जा पहुंचा है।
आईसीसी प्वाइंट्स टेबल का स्कीनशॉट
पाकिस्तान ने अपने 7 मैचों में से सिर्फ 2 जीते हैं और 5 हारे हैं। इस तरह उसके खाते में सिर्फ 16 अंक हैं और उसके अंकों का प्रतिशत 19.05 है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आगे की राह काफी मुश्किल होने वाली है, क्योंकि उसके बचे हुए मैच इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से खेले जाने हैं।
पाकिस्तान को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने आने वाले सभी सातों मैच जीतने होंगे। इसके साथ ही पाक टीम को कुछ अन्य समीकरणों पर भी निर्भर रहना होगा। हालांकि, उसके लिए अपने मैच जीतना आसान नहीं है, क्योंकि इनमें से 3 मैच इंग्लैंड और 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैं। वहीं, अगले साल 2 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हैं। ऐसे में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को बाहर करके जीतना आसान काम नहीं कहा जा सकता।
यह भी पढ़ें:- बॉर्डर गावस्कर सीरीज को लेकर अतिउत्साह में पैट कमिंस, बोले-भारत के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारने का समय