आशीष नेहरा और महेंद्र सिंह धोनी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीज का 67वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मौजूदा सीजन का आखिरी मुकाबला होगा। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस किसी भी कीमत में चेन्नई को हल्के में नहीं लेगी और पॉइंट्स टेबल में खुद को टॉप-2 में बनाए रखना चाहेगी।
ये ही कारण है कि कारण है कि आशिष नेहरा और शुभमन की देखरेख वाली गुजरात टाइटंस इस मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरने वाली है। इसके अलावा खबर ये भी है कि वो प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव भी कर सकती है। माना जा रहा है कि टीम में एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी होने वाली है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरने वाली टीम गुजरात टाइटंस के कोच अपनी टीम में एक बड़ा बदवाल कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाएं हाथ के अरशद खान की जगह ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
आईपीएल 2025 में अरशद खान का गुजरात टाइटंस के लिए साधारण प्रदर्शन रहा है। वो पिछले मुकाबले में भी काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने इस मुकाबले में तीन ओवर के दौरान 36 रन लुटा दिए। ऐसे में माना जा रहा है कि गुजरात का मैनेजमेंट उन्हें चेन्नई के खिलाफ आराम दे सकता है। वहीं, टीम अनुभवी ईशांत शर्मा के साथ मैदान पर उतर सकती है।
इस वक्त गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यदि वो हार जाती है, तो ऐसे में फिर उसे अपने टॉप पायदान को गंवाना भी पड़ सकता है।
अपने आखिरी मैच में GT के खिलाफ धोनी इस फिसड्डी खिलाड़ी को देंगे मौका? कर सकता है ओपनिंग
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, ईशांत शर्मा, आर. साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।