रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से एक्शन में दिखेंगे। रोहित शर्मा ने हाल में ही टेस्ट से संन्यास ले लिया। उससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब वो सिर्फ वनडे खेलते ही नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान विराट कोहली की भी वापसी होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आईसीसी ने रोहित शर्मा से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया है। जिसके बाद सभी को ऐसा लगने लगा है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। यह पोस्टर आईसीसी ने 2026 में भारत के इंग्लैंड दौरे का है। इस दौरान भारतीय टीम को इंग्लैंड में 5 टी20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं।
आईसीसी द्वारा जारी पोस्टर में रोहित शर्मा के अलावा हैरी ब्रूक की तस्वीर है। जो इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं। आईसीसी ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ पोस्टर जारी की है। इस पोस्टर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की संभालेंगे।
ICC POSTER FOR INDIA Vs ENGLAND WHITE BALL SERIES IN 2026. 🇮🇳
– Rohit Sharma & Harry Brook in the poster..!!!! pic.twitter.com/l7Q5rtD3vR
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 8, 2025
सबसे खास बात यह है कि आईसीसी ने इस पोस्टर को कुछ समय बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा दिया। हालांकि तब तक यह पोस्ट काफी वायरल हो चुका था। इसके अलावा काफी शेयर भी हो चुके थे।
यह भी पढ़ें: 21 साल में पहली बार बिना रोहित और कोहली के होगा एशिया कप, जानें कब किसने जीता है खिताब
भारत टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने साफ किया है कि 2027 वर्ल्ड कप को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। गंभीर ने कहा कि हमारे पास अभी टी20 वर्ल्ड कप है। उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप के बारे में ध्यान देंगे। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। यह टूर्नामेंट दोनों देशों की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। उससे पहले देखना होगा कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में कैसा रहता है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप में अभी दो साल का समय है। ऐसे में किसी के भविष्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल ने कमान संभाली और इंग्लैंड में बेजोड़ प्रदर्शन किया। वहीं रोहित दो साल में 40 के हो जाएंगे, तब तक वो खेलते है या नहीं ये भी देखना होगा।