निकोसल पूरन और मिचेल मार्श (फोटो सोर्स- @LucknowIPL)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का 19वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान कोलकाता के कप्तान अंजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने कुल 238 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। दोनों ने इस मैच में अपना अर्धशतक लगाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से इस मैच की साधारण गेंदबाजी रही। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा ने लिए, लेकिन उनकी भी इकॉनामी 12.80 की रही। इसके अलावा आंद्रे रसल ने एक विके लिया। इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज भी रसल ही रहे। उन्होंने 2 ओवर में 16.00 की इकॉनामी के साथ 32 रन दिए।
हर्षित राणान और आंद्रे रसल के अलावा किसी को गेंदबाज को मुकाबले में विकेट नहीं मिली। कोलकाता के लिए सिर्फ वरुण चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 7.80 की इकॉनामी के साथ 31 रन दिए। वरुण के अलावा आज कोलकाता के सभी गेंदबाजों ने खूब रन लूटाए।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। यही कारण था कि एलएसजी की टीम केकेआर के सामने कुल 239 रन लक्ष्य देने में सफल हो पाई। पहले मिचेल मार्श ने अतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए कुल 81 रन बनाए। मार्श ने इस मैच में कुल छह चौके और पांच छक्के लगाए।
मार्श के बाद निकोलस पूरन के बल्ले से तूफान निकला। उन्होंने कोलकाता के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ के रख दी। पूरन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए कुल 87 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले। इसके अलावा मिडिल आर्डर में एडन मार्करम ने भी 47 रन की शानदार पारी खेली।
Going…Going…GONE! 🚀
Raining sixes in Kolkata courtesy of Nicholas Pooran 💪
He brings up a 21-ball 5️⃣0️⃣ 🤯
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/GYxDjAQSMX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।
कोलकात नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।