केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को हो चुका है। आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दिल्ली के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के खेलने को लेकर सवाल बने हुए हैं। केएल राहुल आज टीम के साथ जुड़ गए हैं। अब देखना होगा कि वो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं।
पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को रिटेन नहीं किया गया। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। पिछले सीजन हार के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच में कुछ कहा सुनी हो गई थी। टीम के मालिक होने के नाते संजीव गोयनका ने केएल राहुल को मैच के बाद बहुत सुनाया। जिसके बाद केएल राहुल ने लखनऊ छोड़ने का मन बना लिया था।
24 मार्च को खेले जाने वाले लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने इशारा किया है कि वो इस मैच से बाहर रह सकते हैं। अक्षर ने कहा कि शायद राहुल लखनऊ के खिलाफ आज विशाखापट्टनम में होने वाले मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं। मुकाबले की पूर्व संध्या पर अक्षर पटेल ने बताया था कि वह टीम से जुड़ने वाले हैं लेकिन खेलने के बारे में अभी पता नहीं है। हालांकि अगर एलिसा हीली की मानें तो केएल राहुल पहले दो मैचों के लिए बाहर रह सकती है। एलिसा हीली मिचेल स्टार्क की पत्नी है। स्टार्क दिल्ली की टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
अक्षर पटेल ने कहा कि केएल राहुल व्यक्तिगत कारणों से टीम के साथ पहले नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल और उनकी पत्नी अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2024 में प्रेंग्नेट होने की जानकारी दी थी। वह बच्चे के जन्म के मौके पर शायद अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इस वजह से आईपीएल के पहले मुकाबले से अनुपलब्ध हो सकते हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुआई करने के बाद राहुल ने मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ देकर अपने दल में शामिल किया। इसके बाद केएल राहुल ने भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। भारत की ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम योगदान देने के बाद राहुल आईपीएल 2025 में मजबूत लय के साथ उतरेंगे।