आईपीएल 2025 में टॉप-2 का समीकरण (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों के करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा सीजन को अलविदा कह दिया। वहीं, गुजरात टाइटंस की इस हार के बाद उसके लिए टॉप टू का खेल बदल रहा है।
अब शुभमन गिल एंड कंपनी को टॉप-2 में रहने के लिए बाकी टीमों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अब टॉप में रहने के लिए अच्छा मौका होगा। आइए जानते कि अब आईपीएल 2025 में प्लेऑफ का समीकरण क्या कहता है?
गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज का अंत 18 अंकों के साथ किया है। यदि गुजरात को अब टॉप-2 में फिनिश करने है तो इसके लिए आरसीबी और पंजाब किंग्स को अपना आखिरी मुकाबला हराना होगा। पंजाब किंग्स को सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है। वहीं, आरसीबी का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला है।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 69वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के बाद टॉप 2 टीमों के बारे में बहुत हद तक पता चल जाएगा। यदि एमआई पंजाब को शिकस्त दे देती है, तो फिर PBKS टॉप 2 में नहीं पहुंच पाएगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो पहले क्वालीफायर में पहुंच जाएगी।
टेस्ट कप्तानी के बाद फ्लॉप हुए शुभमन गिल, CSK के इस गेंदबाज ने खोली आंखें
अब आरसीबी के पास टॉप में पहुंचने का सबसे अच्छा मौका है। समीकरण कुछ ऐसा है कि यदि आरसीबी लखनऊ को पटकनी देने में सफल होती है, तो ऐसे में वो पहली ही क्वालीफायर में पहुंच जाएगी। वहीं, मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स को शिकस्त दे देती है, तो फिर भी आरसीबी जीत के साथ टेबल में टॉप रहते हुए लीग स्टेज को खत्म करेगी। दूसरी तरफ यदि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर को हरा देती है, तो गुजरात पहले क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर लेगी।