IPL 2025 का शेड्यूल जारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बिगुल बज चुका है। हर टीम इस मेगा टी20 लीग के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी बीच अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जहां फैंस को अब ये पता चल जाएगा कि आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी कहां होने वाली है, उनकी पसंदीदा टीम का मुकाबला कब होने वाला है और फाइनल मैच कहां खेला जाएगा।
इस बार आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाना है, जहां 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में रहेंगे। इस बार ऑक्शन में कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम को छोड़कर नई टीम में शामिल हुए हैं। ऐसे में इस बार का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। तो चलिए जानते हैं हर एक डिटेल विस्तार से…
The IPL 2025 is gonna begin with a bang 🔥💥
📷:- JioHotstar #IPL2025 #Indiancricket #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/gm8oOoheZn
— InsideSport (@InsideSportIND) February 16, 2025
आईपीएल का शेड्यूल जारी हो गया है। इस टी20 लीग का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। जिसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला है। यह मैच कोलकाता से ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यहीं पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगा।
वहीं आईपीएल लीग में इस बार 10 टीमें खेलने वाली हैं, जहां 13 शहरों में 74 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस लीग में प्लेऑफ के मैचेस 20 मई से खेले जाएंगे। 20 मई को क्वालीफायर वन और 21 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले हैदराबाद में होंगे। जबकि 23 मई को दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा, जो कोलकाता में होगा।
IPL 2025 PLAYOFFS:
Qualifier 1 – 20th May, Hyderabad.
Eliminator – 21st May, Hyderabad.
Qualifier 2 – 23rd May, Kolkata.THE FINAL – 25th May, Kolkata. 🏆 pic.twitter.com/9wcGaEGyXL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2025
वहीं इस लीग का हाईवोल्टेज मुकाबला मुबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले में शायद ही मुंबई के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल पाएंगे, क्योंकि वह चोटिल हैं। जबकि 23 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में ये देखने मिला की इस बार विकेंड में धमाल मचने वाला है।