विराट कोहली और रजत पाटीदार (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला रद्द हो गया। जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। मैच की शुरुआत से ही पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश का कहर जारी रहा। ये ही कारण था कि टॉस में भी देरी हो गई।
जिसके बाद साढे दस बजे के आसपास अंपायर्स ने मैच की रद्द करने की घोषणा की। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर मैच रद्द होने का अलग-अलग असर पड़ा।
केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने से आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई। जिसके बाद उसने पूर्व की टॉप टीम गुजरात टाइटंस को दूसरे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर धकेल दिया। गुजरात ने अब तक कुल 11 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की है। उसके कुल प्वाइंट्स 16 हैं। वहीं, इस मुकाबले के बाद आरसीबी के 17 प्वाइंट्स हो चुके हैं।
आरसीबी के खिलाफ रद्द मुकाबले के बाद अजिंक्य रहाणे की कोलकाता को नुकसान होते हुए दिखई दे रहा है। अब वो मौजूदा सीजन में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। जिसके बता पिछली बार की चैंपियन टीम की इस साल खिताब जीतने के सपने पर भी ब्रेक लग गया। इस साल अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने निराशाजन प्रदर्शन किया।
केकेआर ने मौजूदा सीजन में कुल 13 मुकाबलों में से सिर्फ 5 में जीत दर्ज की है। जबकि 6 मुकाबलों में टीम को हार का मूंह देखना पड़ा है। इस वक्त केकेआर अंक तालिका में छठे स्थान पर है। केकेआर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
आईपीएल 2.0 की खराब शुरुआत, बारिश के चलते रद्द हुआ मुकाबला
इस वक्त पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 14 अकों के साथ चौथे स्थान पर है। अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो उसके 13 अंक हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10 अंक मौजूद हैं।