बारिश के रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला (फोटो- @IPL)
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से की गई, जिसे लोगों के आईपीएल 2.0 का नाम दिया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सीजन का 58वां मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बारिश के चलते मैच के आयोजन में परेशानी हुई।
आईपीएल 2.0 के पहले मुकाबले में बारिश विलेन बन गई। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहले टॉस में देरी हुई। साढे दस बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी बारिश नहीं रुकी। जिसके बाद साढे दस बजे के आसपास अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करने की घोषणा की। फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स को 1-1 अंक दिया गया है।
Match 5️⃣8️⃣ between @RCBTweets and @KKRiders has been called off due to rain.
Both teams get a point each.#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/igRYRT8U5R
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
इस मुकाबले से रद्द होने का बड़ा नुकसान कोलकाता नाइट राइडर्स को होते हुए दिखाई दे रहा है। मैच रद्द होने के कारण कोलकाता आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। केकेआर के अब तक कुल 13 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उसके खाते में कुल 12 अंक हैं। अब केकेआर के पास केवल एक मुकाबला शेष है। ऐसे में वो यदि इस मुकाबले को जीत भी जाए, तो उसके पार 14 अंक होंगे। इतने अंक उसे प्लेऑफ के दरवाजे तक भी नहीं पहुंचा पाएंगे।
हालांकि ये मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, लेकिन इसका ज्यादा असर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर नहीं पड़ा, बल्कि उसे इससे फायदा मिला। एक अंक मिलने के साथ ही बेंगलुरु टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान हो चुकी है। अब उसके कुल 17 अंक हो चुके हैं। इस वक्त गुजरात टाइटंस के कुल 16 प्वाइंट्स हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के 15, तो मुंबई इंडियंस के 14 प्वाइंट्स हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खाते में कुल 13 अंक हैं।
आरसीबी-केकेआर का मुकाबला रद्द होने पर बदली प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर, इस टीम को हुआ तगड़ा फायदा
अब कल यानी 18 मई को डबल हेडर मुकाबले हैं। इस दौरान शाम साढे तीन बजे से राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद शाम साढे सात बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। यदि इस मुकाबले में गुजरात जीती तो वो फिर से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी।