पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
जयपुर: आईपीएल 2025 में आज 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब के लिए काफी अहम होने वाला है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम आज जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी।
दरअसल, पंजाब किंग्स के साथ गुजराज टाइटंस, आरसीबी और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में अब इन टीमों के बीच लड़ाई प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की है। जिसका फायदा आज पंजाब किंग्स उठा सकती है। हालांकि, दिल्ली की पूरी कोशिश रहेगी कि वह पंजाब का खेल बिगाड़ सके और आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सफर का सम्मानजनक अंत करे। तो चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी अहम कुछ जानकारियां…
पंजाब और दिल्ली की भिड़ंत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाली है। यहां की पिच पर बल्लेबाज धमाल मचाते हैं। पिछले तीन मैचों में इस मैदान पर रन 200 के पार गया है। जिसका साफ मतलब है कि इस मैदान बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोलता है। वहीं, गेंदबाजों के लिए ये मैदान किसी बुरे सपने से कम नहीं है। शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है, लेकिन कुछ ओवर खत्म होने के बाद बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा।
मौसम के बारे में बात करें तो जयपुर में आज शनिवार को होने वाले मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के कयास लगाए जा रहे हैं।
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 34 बार टक्कर हुई है। जहां पंजाब का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इन मैचों में से पंजाब ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 16 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में आज दिल्ली के पास मौका है कि वह रिकॉर्ड को बराबरी पर ले आए।
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स- फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/माधव तिवारी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।