ऋषभ पंत और जोश बटलर (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन बहुत दिलचस्प रहा। ऑक्शन के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ी बिके। इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। ऑक्शन में बहुत सी चीचें ऐसी भी हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्रिकेट फैंस को वो भी देखने मिला जिसकी कलपना भी नहीं की जा सकती थी।
ऑक्शन से पहले हर कोई यह कयास लगा रहा था कि ऋषभ पंत को आरसीबी खरीदेगी या फिर चेन्नई सुपर किंग्स, लेकिन इन कयासों से उलट लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीद लिया। जिसके बाद वह ना केवल भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे, बल्कि आईपीएल इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे जोस बटलर रहे हैं। बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऑक्शन के पहले दिन टीमों ने ना केवल बल्लेबाजों पर बल्कि गेंदबाजों पर भी जमकर पैसा बरसाया है। ऑक्शन में खासकर तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। तेज गेंदबाजों पर टीमों ने खूब पैसा लुटाया। साथ ही कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी पैसों की बरसात हुई है।
ऋषभ पंत- 27 करोड़ रुपये- लखनऊ सुपर जायंट्स
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़ रुपये- कोलकाता नाइट राइडर्स
युजवेंद्र चहल- 18 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
अर्शदीप सिंह- 18 करोड़ रुपये- पंजाब किंग्स
जोस बटलर- 15.75 करोड़ रुपये- गुजरात टाइटन्स
केएल राहुल- 14 करोड़ रुपये- दिल्ली कैपिटल्स
ट्रेंट बोल्ट- 12.50 करोड़ रुपये- मुंबई इंडियंस
जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़ रुपये- आरसीबी
मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़ रुपये- गुजरात टाइटन्स
मिशेल स्टार्क- 11.75 करोड़ रुपये- दिल्ली कैपिटल्स
फिल साल्ट- 11.50 करोड़ रुपये- आरसीबी
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जितेश शर्मा- 11 करोड़ रुपये- आरसीबी
रविचंद्रन अश्विन- 9.75 करोड़ रुपये- चेन्नई सुपर किंग्स
नूर अहमद- 10 करोड़ रुपये- चेन्नई सुपर किंग्स
जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़ रुपये- आरसीबी
जितेश शर्मा- 11 करोड़ रुपये- आरसीबी
फिल साल्ट- 11.50 करोड़ रुपये- आरसीबी
लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़ रुपये- आरसीबी
ट्रेंट बोल्ट- 12.50 करोड़ रुपये- मुंबई इंडियंस
जोफ्रा आर्चर- 12.50 करोड़ रुपये- राजस्थान रॉयल्स
इशान किशन- 11.25 करोड़ रुपये- सनराइजर्स हैदराबाद
मोहम्मद शमी- 10 करोड़ रुपये- सनराइजर्स हैदराबाद
हर्शल पटेल- 8 करोड़ रुपये- सनराइजर्स हैदराबाद
आवेश खान- 9.75 करोड़ रुपये- लखनऊ सुपर जायंट्स
डेविड मिलर- 7.50 करोड़ रुपये- लखनऊ सुपर जायंट्स
मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़ रुपये- गुजरात टाइटंस
कागिसो रबाडा- 10.75 करोड़- गुजरात टाइटंस
प्रसिद्ध कृष्णा- 9.50 करोड़ रुपये- गुजरात टाइटंस
वहीं आज 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है। आज भी ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे ही होगी। जहां और भी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। दूसरे दिन भी ऐसे ही चौंकाने वाली बोलियां देखने मिल सकती है।